
वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा–ककरमत्ता मार्ग पर शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब फुटपाथ पर एक व्यक्ति का शव मिला। 27 दिसंबर 2025 को लगभग 14:45 बजे पीआरवी 112 के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि मंडुवाडीह चौराहे के पास बनारस पैलेस होटल के सामने एक व्यक्ति मृत पड़ा है।
सूचना पर उपनिरीक्षक राहुल कुमार सिंह फैंटम 47 के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में शव पर किसी प्रकार की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले, जिससे मृत्यु स्वाभाविक प्रतीत हो रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ में मृतक की पहचान बसर पुत्र स्वर्गीय शहीद, निवासी धन्नीपुर थाना लोहता, उम्र करीब 46 वर्ष के रूप में हुई।
पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
