निजी अस्पतालों को मात दे रहा DDU Hospital, बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं को उपलब्ध कराने का सरकार का सपना मूर्त रूप लेने लगा

Alok Srivastava

वाराणसी (काशीवार्ता)। प्रदेश में बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं को उपलब्ध कराने का सरकार का सपना अब मूर्त रूप लेने लगा है। पीएम के संसदीय क्षेत्र काशी में पाण्डेयपुर स्थित पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय निजी अस्पतालों को भी मात दे रहा है। भीषण गर्मी में मरीजों के साथ ही आने वाले तीमारदारों के लिए वार्ड, गलियारों व ओपीडी के आसपास कूलर लगाकर वातावरण को शीतल बनाने का प्रयास सीएमएस डॉ.दिग्विजय सिंह व उनकी टीम द्वारा लगातार किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सफाई कर्मचारियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई जा रही है। चिकित्सकों को बाहर की दवाओं को लिखने की सख्त मनाही है यदि किसी मरीज को आवश्यक हो तो उसके पर्चे पर दवाओं का साल्ट लिखा जा रहा है। यही कारण है कि पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय को लगातार छः बार कायाकल्प अवार्ड मिल चुका है। जिससे उत्साहित अस्पताल में तैनात चिकित्सकों सहित समस्त कर्मचारी अपने कार्यों को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। सीएमएस डॉ.दिग्विजय सिंह प्रातः 8.30 बजे व दोपहर में एक बजे के पश्चात ओपीडी, वार्ड, इमरजेंसी व ट्रामा सेंटर का स्वयं निरीक्षण करते हैं। इस सम्बंध में सीएमएस डॉ.दिग्विजय सिंह ने काशीवार्ता प्रतिनिधि से कहा कि अस्पताल को पूरे प्रदेश में नम्बर एक पर लाना हमारा लक्ष्य है। जिसके लिए अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु सभी कर्मचारी प्रतिबद्ध हैं।

पीने के पानी के लिए जगह-जगह लगे आरओ प्लांट

सीएमएस ने बताया कि वार्ड में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए वार्ड के पास आरओ का प्लांट लगाया गया है। इसके अलावा ओपीडी में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों के लिए भी पीने के पानी की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। पर्ची काउंटर के समीप ही उनके बैठने की व्यवस्था के साथ ही अस्पताल परिसर में प्रवेश द्वार पर स्ट्रेचर व व्हील चेयर की उपलब्धता है। भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए काशी विश्वनाथ अन्न क्षेत्र द्वारा दिन में भोजन की भी व्यवस्था प्रतिदिन है।

24×7 आकस्मिक चिकित्सा में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती

सीएमएस ने बताया कि अस्पताल में आकस्मिक चिकित्सा हेतु विशेषज्ञ चिकित्सकों की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाई जाती है। प्रतिदिन 12 से 15 सौ की ओपीडी, 200 से 250 एक्स-रे, 100 से 125 अल्ट्रासाउंड, 15 मेजर व जनरल ऑपरेशन के साथ ही प्रतिदिन 300 लोगों के 10 हजार जांच के साथ ही 70-80 प्रतिदिन किया जाता है। सीएमएस ने कहा कि लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि ट्रामा सेंटर में भी प्रतिदिन ऑपरेशन किया जा रहा है।

TOP

You cannot copy content of this page