डीडीयू चिकित्सालय ने बढ़ाया काशी का मान, गूगल पर मिला 5-स्टार रेटिंग

काशी की सेवा-परंपरा और मरीजों के विश्वास ने बनाया प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ अस्पताल

वाराणसी (काशीवार्ता)। विश्वनाथ की नगरी काशी न केवल धर्म और अध्यात्म की राजधानी है, बल्कि अब चिकित्सा सेवाओं में भी अपनी मर्यादा को नया आयाम दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र का पं.दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की शान बन गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार के नेतृत्व में समर्पित टीम की अथक मेहनत का परिणाम है कि डीडीयू चिकित्सालय ने 2025 में गूगल पर फाइव-स्टार रेटिंग हासिल कर काशी का मान बढ़ाया। डॉ.बृजेश कुमार बे वताया कि जनमानस के फीडबैक पर आधारित इस रेटिंग में डीडीयू ने बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ, लोकबंधु चिकित्सालय लखनऊ, सिविल अस्पताल लखनऊ, मेन्दाता अस्पताल लखनऊ, पॉपुलर अस्पताल और वेदांता हॉस्पिटल वाराणसी जैसे बड़े संस्थानों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि काशी की सेवा-परंपरा और मानवीय संवेदनाओं से जुड़ी चिकित्सा व्यवस्था प्रदेश में मिसाल कायम कर रही है। अस्पताल प्रबंधन ने इसे काशीवासियों और मरीजों के विश्वास का परिणाम बताया। डॉ. बृजेश कुमार का कहना है कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना ही डीडीयू की प्राथमिकता है। यह सम्मान हमारी पूरी टीम और काशी की मर्यादा का है।

TOP

You cannot copy content of this page