आलोक श्रीवास्तव
वाराणसी (काशीवार्ता)। खुदगर्ज इस दुनिया में इंसान की यह पहचान है… जो पराई आग में जल जाये वही तो इंसान है। अपने लिये जिये तो क्या जिये… तू जी, ऐ दिल, ज़माने के लिये। इस लाइन को आत्मसार करते हुए पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सक व पाण्डेयपुर निवासी डॉ.प्रेमप्रकाश व उनकी पत्नी ने किडनी की गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान कर इंसानियत की मिसाल पेश की है।
सीएमएस डॉ.दिग्विजय सिंह ने डॉ.प्रेमप्रकाश व उनकी पत्नी की सराहना करते हुए अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुंच कर दंपत्ति की हौसला आफजाई की। डॉ.प्रेमप्रकाश ने ‘काशीवार्ता’ प्रतिनिधि से बात करते हुए कहा कि रक्तदान का मकसद एक गरीब व्यक्ति जो किडनी की गंभीर बिमारी से ग्रसित और उसका डायलिसिस अस्पताल में हो रहा है। उसके शरीर से अनवरत रक्तस्राव होने के कारण खून की कमी से जूझ रहा है और आइसीयू में भर्ती है।
जानकारी होने पर मैंने इस बात की चर्चा पत्नी से की तो उन्होंने रक्तदान करने की इच्छा व्यक्त की। पत्नी के सुझाव को सुनकर हमने एक छोटा सा प्रयास करने का निर्णय लिया। जिससे अन्य लोगों में भी रक्तदान करने की प्रेरणा जागृत हो।