सिंधौरा: थाना परिसर में भव्य रामजानकी मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद शुक्रवार को इसका शुभारंभ डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने किया। इस खास मौके पर कस्बे के गणमान्य नागरिकों, एडीसीपी आकाश पटेल और थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
थाना प्रभारी निकिता सिंह ने कुछ समय पहले थाना परिसर में मंदिर निर्माण का बीड़ा उठाया था। इस कार्य में स्थानीय जनता ने भरपूर सहयोग प्रदान किया, जिससे मंदिर को भव्य स्वरूप मिल सका। मंदिर निर्माण में आमजन के आर्थिक और सामूहिक प्रयासों की अहम भूमिका रही।
मंदिर उद्घाटन के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया। इस आयोजन ने समुदाय में सौहार्द और एकजुटता का संदेश दिया।
यह भव्य मंदिर क्षेत्र के लोगों के लिए आध्यात्मिक स्थल के रूप में अपनी खास पहचान बनाएगा और स्थानीय जनता के सहयोग और पुलिस के सामूहिक प्रयासों का एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करेगा।