दशाश्वमेध पटरी व्यवसायी संघ ने किया साफ-सफाई, रैली निकाल स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक

वाराणसी(काशीवार्ता)। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत दशाश्वमेध पटरी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अनुप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने दशाश्वमेध प्लाजा भवन से गौदोलिया चौराहा तक सड़कों और गलियों की सफाई की। इस अवसर पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक रैली भी निकाली गई, जिसमें सभी ने स्वच्छता की शपथ ली और लोगों को अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया।

संघ के अध्यक्ष अनुप कुमार गुप्ता ने कहा कि यह सफाई अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत किया गया है। उन्होंने कहा कि संघ के सभी पदाधिकारी और सदस्य इस अभियान में पूरी तत्परता के साथ शामिल हुए। साफ-सफाई के दौरान, संघ के सदस्यों ने झाड़ू लेकर सड़कों की सफाई की और लोगों को अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया।

रैली के दौरान, स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया कि वे स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें और इसे एक आदत बनाएं। संघ ने लोगों से अपील की कि वे कचरा सड़कों पर न फैलाएं और साफ-सफाई को प्राथमिकता दें।

इस अभियान में संघ के प्रमुख सदस्य जैसे धर्मराज गुप्ता, लक्ष्मण केशरी, संजय सिंह, शीला देवी, नेहा शर्मा, मुन्नी देवी, सरस्वती देवी, और अन्य कई सदस्य उपस्थित थे। सैकड़ों की संख्या में संघ के लोगों ने इस स्वच्छता अभियान में भाग लिया और क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाने का प्रयास किया।

TOP

You cannot copy content of this page