यूपी के संभल में दो बाइकों की टक्कर में दरोगा की मौत, साथी घायल

बहजोई(संभल) दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार दरोगा रहमत अली (50) की मौत हो गई। वहीं, साथी दरोगा पिपन सिंह घायल हो गए। सूचना पर पहुुंची पुलिस ने हादसे की जांच-पड़ताल की। घायल दरोगा को चंदौसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है…

प्रभारी इंस्पेक्टर हरीश कुमार के मुताबिक बुधवार की रात दरोगा रहमत अली बाइक पर सवार होकर साथी दरोगा पिपन सिंह के साथ गश्त कर रहे थे। तभी बेहटा जयसिंह चौराहे के निकट एक बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों दरोगा घायल हो गए। घायल दरोगाओं को उपचार के लिए चंदौसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां दरोगा रहमत अली ने दम तोड़ दिया। वहीं, दरोगा पिपन सिंह का निजी अस्पताल में उपचार हो रहा है।

उन्होंने बताया कि मृतक दरोगा गाजीपुर के निवासी थे। करीब सप्ताह भर पहले उनकी तैनाती बहजोई थाना में हुई थी। इसे 300 शब्दो मे हेडिंग सहित लिखे

संभल सड़क हादसे में दरोगा की मौत, साथी गंभीर

संभल जिले के बहजोई क्षेत्र में बुधवार देर रात हुए सड़क हादसे में गश्त पर निकले दो दरोगा दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसे में एक दरोगा रहमत अली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी दरोगा पिपन सिंह गंभीर रूप से घायल हैं और फिलहाल निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

हादसे की घटना

प्रभारी इंस्पेक्टर हरीश कुमार ने बताया कि बुधवार की रात बहजोई थाना क्षेत्र के बेहटा जयसिंह चौराहे के पास दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। दरोगा रहमत अली (50) और उनके साथी दरोगा पिपन सिंह गश्त के लिए बाइक से निकले थे। इस दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। अचानक हुई इस घटना में दोनों दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाज के दौरान मौत

घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत चंदौसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान दरोगा रहमत अली ने दम तोड़ दिया। वहीं, दरोगा पिपन सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में लगी हुई है।

मृतक दरोगा रहमत अली मूल रूप से गाजीपुर जिले के रहने वाले थे। हाल ही में, मात्र एक सप्ताह पहले ही उनकी तैनाती बहजोई थाने में हुई थी। उनकी आकस्मिक मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। सहकर्मी और स्थानीय लोग इस हादसे पर गहरा दुख जता रहे हैं।

यह सड़क हादसा एक बार फिर से तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरों को उजागर करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे में शामिल दूसरी बाइक की पहचान की कोशिश की जा रही है।

TOP

You cannot copy content of this page