बलुआघाट पर डंडा गुरु का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

रामनगर(वाराणसी) काशीवार्ता। रामनगर के बलुआघाट पर गुरुवार को बारिश के दौरान पालकी का गुंबद गिरने और हादसे में बुजुर्ग की मौत पर झंडा गुरु का अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया। रामनगर के प्रमुख समाजसेवी और माँ गंगा दैनिक आरती सेवा समिति के संस्थापक श्रीनारायण द्विवेदी उर्फ डंडा गुरु ने विभिन्न मांगों को लेकर अपने समर्थकों के साथ घाट पर डेरा डंडा जमा लिया है। लम्बे समय से बलुआघाट पर गंगा आरती का दायित्व निभाते आ रहे डंडा गुरु ने धरना शुरू करने से पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यह सीधे सीधे भ्रष्टाचार का मामला है। हम लोग बीस साल से पक्के घाट के बनने का इंतजार रहें हैं। लेकिन जब घाट अपने पूरी तैयारी पर है तो हादशा हो गया। स्वाभाविक है घाट तैयार नहीं हुआ और गुंबद गिरा गया। उन्होंने कहा कि बलुआघाट निर्माण में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ है जिसका नतीजा सबके सामने है। गुणवत्ता पर बार बार उंगली उठी लेकिन मलाई खाने और डकारने वालों ने इसे नजरअंदाज कर दिया। अब जब सब कुछ साफ है तो लीपा पोती के प्रयास किये जा रहे है। ठेकेदार के चमचे शुक्रवार को अधिकारियों से कहते सुने गए कि बिजली गिरने से पालकी गिरी है। यह हास्यास्पद है। उन्होंने मांग की कि आरोपित ठेकेदार की अविलम्ब गिरफ्तारी हो। जांच में लीपापोती के प्रयास बन्द हो। घाट निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की गहराई से जांच हो। उन्होंने घोषणा की कि जब तक उनकी मांगे पूरी नही होती उनका धरना प्रदर्शन खत्म नही होगा। धरने में कृपाशंकर यादव, जितेंद्र यादव,धनंजय साहनी,विष्णु केशरी, दीपक मौर्य,आनंद कश्यप सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

TOP

You cannot copy content of this page