बरेली में मुठभेड़ में एक लाख का इनामी डकैत शैतान उर्फ सोल्जर ढेर

बरेली। बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बरेली पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी डकैत शैतान उर्फ सोल्जर को मार गिराया। इस दौरान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) का एक जवान भी घायल हो गया। घायल हेड कॉन्स्टेबल राहुल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बरेली के कप्तान अनुराग आर्य ने बताया कि SOG और तीन थानों की संयुक्त टीम ने देर रात अभियान चलाया। इसी दौरान इनामी डकैत शैतान उर्फ सोल्जर के साथ नैनीताल रोड पर मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश को गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, शैतान उर्फ सोल्जर पर बरेली समेत 7 जिलों में कुल 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। इनमें हत्या, डकैती और लूट जैसी गंभीर धाराएं शामिल थीं। थाना बिथरी चैनपुर की एक बड़ी डकैती में भी वह वांछित था। उसके खिलाफ हत्या समेत डकैती के चार मामले दर्ज थे।

बरेली एसएसपी ने बताया कि शैतान 2012 में बाराबंकी से पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। करीब आठ साल बाद उसे दोबारा गिरफ्तार किया गया था। प्रारंभ में उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था, जिसे बाद में बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया था।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार बरामद किए गए हैं। बदमाश की मौत के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ़्तारी या मौत से कई लंबित मामलों का राज़ खुल सकता है और अपराध पर अंकुश लगेगा।

TOP

You cannot copy content of this page