
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के लालपुरचट्टी कोषड़ा ओवरब्रिज पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार क्रेटा कार ने साइकिल सवार गुरु प्रसाद गुप्ता (निवासी गौर, मिर्जामुराद) को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि फरार वाहन और चालक का सुराग मिल सके। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।