वाराणसी में साइबर ठगी: मुकेश अंबानी बनकर की बात, नकद पुरस्कार और साझेदारी का झांसा देकर 4.49 लाख की ठगी

वाराणसी जिले के खजुरी पांडेयपुर के निवासी सर्वेश कुमार चौबे साइबर ठगों का शिकार बन गए। जालसाजों ने खुद को रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी और एक सीबीआई अधिकारी बताते हुए उन्हें 4.49 लाख रुपये की चपत लगाई। इस मामले में लालपुर पांडेयपुर थाने में शिकायत दर्ज की गई है।

ठगी का षड्यंत्र

सर्वेश को फेसबुक मैसेंजर पर एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को सीबीआई अधिकारी मोहिता शर्मा बताया। उसने दावा किया कि सर्वेश ने “कौन बनेगा करोड़पति” में 4.7 करोड़ रुपये जीते हैं। इसके साथ ही उसने बताया कि मुकेश अंबानी पूर्वांचल में 500 करोड़ रुपये का अस्पताल प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहे हैं और उसमें योग्य साझेदार की तलाश है।

कुछ समय बाद एक अन्य कॉल पर खुद को मुकेश अंबानी बताने वाले व्यक्ति ने सर्वेश से संपर्क किया। उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अस्पताल प्रोजेक्ट पर चर्चा करने का दावा किया और सर्वेश को इसमें शामिल होने के लिए 7 लाख रुपये खाते में बनाए रखने की शर्त रखी।

सर्वेश को संदेह हुआ तो उन्होंने एटीएम का पिन बदल दिया, लेकिन कॉलर ने धमकाते हुए उनसे ओटीपी साझा करने को कहा। ओटीपी देने के तुरंत बाद सर्वेश के खाते से 4.49 लाख रुपये एलन और श्रीधर नामक खातों में ट्रांसफर कर दिए गए।

जब सर्वेश को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने कॉल की, तो ठग ने व्यस्त होने की बात कहकर फोन काट दिया। इसके बाद ठग ने आतंकवादी संगठन का जिक्र करते हुए सर्वेश को मामले को सार्वजनिक न करने की धमकी दी।

TOP

You cannot copy content of this page