
वाराणसी -(काशीवार्ता)-साइबर ठगो की एक नई करतूत सामने आई है। वाराणसी के कपसेठी पतेरे निवासी गोपाल सिंह के खाते से 25 हजार रुपये की ठगी हुई। चार मैसेज प्राप्त होने पर उन्होंने अपने बैंक कार्ड को ब्लॉक कराया। भुक्तभोगी गोपाल सिंह ने बताया की सुबह आँखे खुली तो 25 हजार रुपए के कटने के मैसेज उनके मोबाइल पर आए थे, 10 हजार , दो बार करके 5 हजार एक बार करके आशंका के चलते उन्होंने बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपना कार्ड ब्लॉक करवा दिया,ठगी की सूचना उन्होंने साइबर क्राइम से संबंधित नंबर 1930 पर दी है।