चंदौली(काशीवार्ता)। जनपद के साइबर थाना की क्राइम टीम ने ऑनलाइन ठगी की शिकार हुई एक महिला को उसके गायब हुये 79,000 रुपये सोमवार अपराह्न वापस करा दिया। जानकारी के अनुसार अलीनगर थानक्षेत्र अंतर्गत नसीरपुर निवासिनी गुंजा देवी पत्नी स्व. रवीन्द्र यादव की पुत्री के बीफार्मा में नामांकन कराने के नाम पर 79000 रुपये की धोखाधड़ी की गयी थी। जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत साइबर थाने में की थी। एसपी आदित्य लाग्हे के निर्देश पर साइबर थाने की क्राइम टीम ने थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में सोमवार को उनके गायब हुए 79000 रुपये वापस करा दिए। पैसे पाकर पीड़िता के चेहरे और मुस्कान दौड़ गई। उन्होंने पुलिस कर्मियों का आभार जताया