वाराणसी(काशीवार्ता) – एसी खरीदने के बहाने साइबर ठगों ने चितईपुर थाना क्षेत्र के प्रज्ञा नगर कालोनी निवासी एसीपी भेलूपुर कार्यालय में तैनात हेड पेशी प्रभाकर दृवेदी के खाते से 96 हजार रुपये उड़ा दिए। इस मामले में चितईपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि पुरानी एसी बेचने के लिए ऑनलाइन सामानों को खरीद बिक्री करने वाले साइट ओएलएक्स पर जानकारी दी थी।
कुछ दिनों बाद मेरे मोबाईल पर फोन आया फोन करने वाले ने 27 हजार रुपये में एसी खरीदने की बात कही। ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए क्यूआर कोड से पांच रुपये भेजने को कहा। इसके बाद मेरे बैंक खाते से तीन बार मे 96 हजार निकल गए।