वाराणसी(काशीवार्ता) : किया मोटर्स एजेन्सी दिलाने के नाम 72 लाख की साइबर क्राइम का फ्राड का खुलासा वाराणसी पुलिस करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। जिसमें चार अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। इसके पहले भी पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। ये लोग फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को झांसा देकर साइबर क्राइम की घटना को अंजाम देते थे। जिसका खुलासा एडीसीपी सरवरण टी ने किया।
एडीसीपी सरवरन टी ने बताया की साइबर पुलिस ने चार लोगों को बिहार से गिरफ्तार किया है। इनके पास से 9 मोबाइल फोन, लैपटॉप, 20 डेबिट कार्ड, 2 सिम कार्ड एवं 22460 रुपया नगदी बरामद किया है। पुलिस ने घटना की जांच में पाया की अंतर्राज्यीय गिरोह में काम करते है।
घटना का विवरण
भेलूपुर के गौरीगंज निवासी तेजश्वी शुक्ला द्वारा साइबर क्राइम पुलिस थाना में अज्ञात साइबर अपराधियो के खिलाफ KIA MOTORS कम्पनी के नाम से फर्जी बेवसाइट, ईमेल के माध्यम से एजेन्सी दिलाने के नाम पर 72 लाख रुपये की साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
इसमें अभियुक्त के किया मोटर्स कम्पनी के नाम की फर्जी वेबसाइट ईमेल बनायी गई। इस बेवसाइट ईमेल के माध्यम से वादी मुकदमा को अपने झांसे में फंसाने के लिए किया मोटर्स कम्पनी के फर्जी प्रतिनिधि बनकर एजेन्सी दिलाने के बाबत फर्जी व कूट रचित दस्तावेज जैसे इनलिस्टमेन्ट लेटर, इन्टेन्ट लेटर आदि भेजा गया।
किया मोटर्स कम्पनी के बैंक खाते में रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी मनी, जीएसटी फीस आदि का हवाला देते हुए पैसा विभिन्न खातों में डलावाया गया था। जिसका फर्जी किया मोटर्स कंपनी के लेटर हेड पर फर्जी इनवॉइस भेज कर वादी मुकदमा को अपने झांसे में लेकर साइबर ठगी की गयी थी।