
हर हर महादेव जयकारों से गुंजा,लोगो ने किया जलाभिषेक
वाराणसी -(काशीवार्ता)-सावन आज बारिश ने भी शिव भक्तों का स्वागत किया ।तड़के से हो रही बारिश ने समय बढ़ने के साथ अपनी गति तेज कर दी। काशी का दक्षिणी द्वार कहा जाने वाला शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर माधोपुर घाट पर आज सावन के पहले सोमवार को शिव भक्तों की भारी भीड़ रही और काफी संख्या में लोगों में गंगा में स्नान कर शिव जी जलाभिषेक किया। माधोपुर गांव में स्थित शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर पर सुबह से ही दर्शनार्थियों की भारी संख्या में लोगों ने गंगा में स्नान कर शिव जी का जलाभिषेक किया और पूरा मंदिर परिसर पूरे दिन हर हर महादेव की नारे से गुंजता रहा जो लगभग पूरे दिन चला । पुलिस प्रशासन की पूरी तरह तैयार रही और मंदिर में महिला व पुरुष पुलिस बल लगाए गए थे ताकि दर्शनार्थियों को दर्शन करने में कोई परेशानी ना हो। आस-पास के गांव गजाधरपुर अखरी काशीपुर कुरहुआ बच्छाव बेटावर तारापुर टीकरी अमरा नरोत्तमपुर आदि गांव के साथ-साथ शहर से संख्या में लोगों ने आकर बाबा दर्शन पूजन किया। मंदिर के पहले ही पुलिस बल गाड़ियों को बैरियर लगाकर रोक दिए थे । पहले सावन पर जलाभिषेक के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। काशी के आने जाने वाले रास्ते कावरियों के बोल बम के जयकारों से गूंज उठे । मंदिर की ओर जाने वाले हर रास्ते पर केशरिया वस्त्रों में कावरिया का जत्था नजर आ रहा था। शुल्टनकेश्वर महादेव मन्दिर के अलावा कर्मदेश्वर महादेव मंदिर पहाड़ी , शिवमंदिर बाबा बाणासुर नरउर रोहनियां दरेखु शिवमंदिर , शिवमन्दिर भास्करा तालाब जीटी रोड केशरीपुर समेत शिवालयों में दर्शन पूजन के लिए लगी रही भीड़।