स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा के दर्शन को उमड़ी भीड़, भक्तों ने धनतेरस पर खजाना लेने के लिए लगाई कतार

वाराणसी(काशीवार्ता)।वाराणसी स्थित विश्व प्रसिद्ध अन्नपूर्णा मंदिर में धनतेरस के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा के विशेष दर्शन के लिए भक्त 24 घंटे पहले से ही कतारबद्ध हो गए थे। मान्यता है कि इस दिन मां अन्नपूर्णा का दर्शन करने से घर में समृद्धि और अन्न-धन की कभी कमी नहीं होती। इसी विश्वास के साथ श्रद्धालु माता का आशीर्वाद और खजाना पाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे।

धनतेरस को मां अन्नपूर्णा का दर्शन विशेष महत्व रखता है। इस दिन माता के स्वर्णमयी स्वरूप के दर्शन करने से भक्तों को जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती, ऐसा माना जाता है। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि मां अन्नपूर्णा का खजाना लेकर जाने से साल भर सुख-समृद्धि बनी रहती है। भक्तजन विशेष पूजा-अर्चना करते हुए माता के चरणों में अपना विश्वास अर्पित करते हैं।

अन्नपूर्णा मंदिर में उमड़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है। भक्तों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और मंदिर परिसर में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। भक्तों की भीड़ को व्यवस्थित ढंग से मंदिर में प्रवेश देने और शांति बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी सतर्कता से तैनात हैं।

धनतेरस के दिन मंदिर में भक्तों के बीच अपार उत्साह और श्रद्धा देखने को मिली। भक्तों का यह सैलाब बताता है कि मां अन्नपूर्णा के प्रति उनकी अटूट श्रद्धा और विश्वास आज भी उतना ही प्रबल है।

TOP

You cannot copy content of this page