देशभर से पहुंचे श्रद्धालु, नेताओं के प्रति दिखा अद्वितीय आकर्षण
नंदी द्वार पर मोदी और योगी के कटआउट बने आकर्षण का केंद्र
13 जनवरी, महाकुंभ नगर।
महाकुंभ प्रयागराज के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को संगम तट पर भारी भीड़ उमड़ी। इस बार महाकुंभ मेले में एक खास आकर्षण देखा गया—प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कटआउट। नंदी द्वार पर लगे इन बड़े कटआउट के साथ सेल्फी लेने और तस्वीर खिंचवाने की श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही। मेले में स्नान और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ श्रद्धालुओं के बीच इन नेताओं के प्रति दीवानगी का खास नजारा देखने को मिला।
नंदी द्वार पर महिलाओं, युवाओं और बच्चों की भारी भीड़ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कटआउट के साथ सेल्फी लेने के लिए उत्साहित नजर आई।
श्रद्धालुओं ने साझा किए अनुभव
मध्य प्रदेश के उज्जैन से आए ब्रजेश शर्मा ने कहा, “मैं और मेरा पूरा परिवार मोदी जी और योगी जी का प्रशंसक है। जब हमने यहां नंदी द्वार पर इनका कटआउट देखा, तो तुरंत उनके साथ सेल्फी ली। महाकुंभ मेले की व्यवस्थाएं भी काफी अच्छी हैं। सभी लोग काफी सहयोगी और अनुशासित हैं।”
महाराष्ट्र के पुणे से स्नान के लिए आईं सुगंमा ढिप्पो ने कहा, “यहां पर जो व्यवस्था की गई है, वह शानदार है। मोदी जी और योगी जी की आकर्षक तस्वीरें देखकर हम खुद को रोक नहीं सके। हमने इनके साथ सेल्फी ली और बहुत अच्छा महसूस किया। हमारा पूरा परिवार इन नेताओं का फैन है।”
दिल्ली से आईं सुनीता स्वामी ने बताया कि उन्हें मोदी और योगी जैसे नेता पाकर गर्व महसूस होता है। उन्होंने कहा, “महाकुंभ मेले में इन दोनों नेताओं की इतनी सुंदर तस्वीरें देखकर हमने तुरंत उनके साथ तस्वीर खिंचवाई। हमारा पूरा परिवार उनकी कार्यशैली और मेहनत का प्रशंसक है।”
कौशांबी, उत्तर प्रदेश से आए मनोज कुमार सिंह ने भी मोदी और योगी के कटआउट के साथ तस्वीर खिंचवाई। उन्होंने कहा, “योगी जी और मोदी जी ने कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं को बहुत बेहतर बनाया है। यहां का माहौल शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित है। प्रशासन ने स्नान और सुरक्षा के लिए जो इंतजाम किए हैं, वे सराहनीय हैं।”
व्यवस्थाओं की प्रशंसा में जुटे श्रद्धालु
महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं ने मेले की साफ-सफाई, सुरक्षा और प्रबंधन की जमकर तारीफ की। संगम पर स्नान के लिए बनाए गए घाटों और सुचारु यातायात व्यवस्था ने श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों ने भी इस मेले को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
महाकुंभ का अनुभव बना यादगार
महाकुंभ प्रयागराज के इस आयोजन ने न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से बल्कि प्रशासनिक व्यवस्थाओं और जनभागीदारी के कारण भी अपनी अलग पहचान बनाई। मोदी और योगी के कटआउट ने श्रद्धालुओं के लिए इस आयोजन को और भी यादगार बना दिया। देश के विभिन्न हिस्सों से आए लोग न केवल अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं बल्कि इन यादगार पलों को सेल्फी और तस्वीरों में कैद कर अपने साथ ले जा रहे हैं।