
वाराणसी। टीम इंडिया के उभरते हुए क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की मछलीशहर (जौनपुर) लोकसभा सीट से नव-निर्वाचित सांसद प्रिया सरोज की शादी फिलहाल टल गई है। पहले यह बहुप्रतीक्षित शादी समारोह 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के प्रसिद्ध होटल ताज में संपन्न होना था, लेकिन अब यह कार्यक्रम कुछ महीनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।
शादी की नई तारीख अभी तय नहीं की गई है, लेकिन परिजनों की मानें तो यह अब फरवरी 2026 के अंत में आयोजित की जाएगी। होटल ताज में फरवरी महीने के अंत के लिए बुकिंग कर ली गई है और परिवारजन उसी हिसाब से तैयारियों को नए सिरे से व्यवस्थित कर रहे हैं।
इस शादी को लेकर प्रशंसकों और राजनीतिक हलकों में काफी उत्साह था, खासकर जब से यह खबर सामने आई थी कि क्रिकेटर और सांसद की यह जोड़ी विवाह बंधन में बंधने जा रही है। इससे पहले लखनऊ में दोनों की रिंग सेरेमनी भी भव्य रूप से संपन्न हो चुकी है, जिसमें परिवार के सदस्य और कुछ चुनिंदा मेहमान मौजूद थे।
शादी टलने की मुख्य वजह रिंकू सिंह की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में व्यस्तता बताई जा रही है। वर्तमान समय में वह भारतीय क्रिकेट टीम के साथ विदेशी दौरे पर हैं और फरवरी तक उनका कार्यक्रम क्रिकेट शेड्यूल से भरा हुआ है। ऐसे में रिंकू ने व्यक्तिगत रूप से परिवार से आग्रह किया कि शादी की तारीख को थोड़ा आगे बढ़ाया जाए ताकि वह अपने जीवन के इस महत्वपूर्ण मौके पर पूरी तरह उपस्थित और उपलब्ध रह सकें।
दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से शादी को कुछ महीनों के लिए टालने का फैसला लिया है। प्रिया सरोज, जो संसद सत्रों में भाग लेने के साथ-साथ क्षेत्र में सक्रिय हैं, ने भी इसे लेकर सकारात्मक रुख दिखाया और कहा कि शादी से अधिक जरूरी रिंकू का करियर और उनका दायित्व है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फरवरी 2026 में यह शादी किस भव्यता से संपन्न होती है। फिलहाल प्रशंसक इस जोड़ी को शुभकामनाएं दे रहे हैं और शादी की नई तारीख का इंतजार कर रहे हैं।