सीपी के हाथ गुम मोबाइल मिला तो खिला चेहरा

वाराणसी-(काशीवार्ता)- गुम हो चुके मोबाइल के पाने का ख्वाब छोड़ चुके लोगों के चेहरे पर अचानक से मुस्कान तब लौटी जब कमिश्नरेट पुलिस का फोन उनके मोबाइल पर घनघनाया। आवाज आयी आप का गुम मोबाइल कमिश्नरेट पुलिस ने बरामद कर लिया है ले जाएये। साल के पहले दिन कमिश्नरेट पुलिस की सर्विलांस टीम ने कई चेहरों पर खुशी लौटायी। टीम ने कुल 121 मोबाइल फोन जो या तो गुम हो गये थे या चोरी हुए थे उन्हे | बरामद किया। खुद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल मोबाइल स्वामियों को उनके खोये मोबाइल को अपने हाथों से सौंपा। बरामद फोनों की कुल कीमत 24 लाख रुपये आंकी गयी। इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त अपराध श्रुति श्रीवास्तव, सर्विलांस प्रभारी दिनेश मौजूद रहें। कुमार यादव व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद चोरी या खो गये मोबाइल को सर्विलांस टीम ने बरामद किया 121 मोबाइल को असल मालिकों को सौंपा गया

TOP

You cannot copy content of this page