वाराणसी -(काशीवार्ता)-अपराध और अपराधियों को लेकर जीरो टॉलरेंस के
तहत कार्य में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों पर सीपी सख्त है। इस कड़ी में कार्यशैली में घोर लापरवाही पाये जाने पर सीपी मोहित अग्रवाल ने कपसेठी थाना प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार सरोज को थाने के पद से हटा दिया और उनकी जगह थाने का प्रभार सधुवन राम को सौंपा है। सीपी ने पूर्व में ही यह स्पष्ट निर्देश दिए थे कि प्रत्येक थाना प्रभारी का मूल्यांकन अपराध नियंत्रण, अपराधियों के विरु द्ध की गई ठोस कार्यवाही, यातायात जाम व अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिए किये गए प्रयास, तथा मादक पदार्थो (अफीम, चरस, हेरोइन आदि) की उल्लेखनीय बरामदगी जैसे मापदंडों के आधार पर किया जाएगा। केवल वही थाना प्रभारी अपने पद पर बने रहेंगे जो इन क्षेत्रों में प्रभावी कार्य करेंगे। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि प्रभारी निरीक्षक कपसेठी अरविन्द कुमार सरोज के रिपोर्ट-कार्ड में गत माह कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं किया गया था। साथ ही आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में थाना कपसेठी की रैंक 1547वीं (प्रदेश में सबसे अंतिम) रही। इन्हीं कारणों से निरीक्षक अरविन्द कुमार सरोज को थाना प्रभारी पद से हटा दिया गया और निरीक्षक सधुवन राम को प्रभारी निरीक्षक कपसेठी नियुक्त किया गया।