पुलिस लाइन और निर्माणाधीन लालपुर थाने का सीपी ने निरीक्षण प्रशिक्षु आरक्षियों से सीपी ने पूछा कंस्टीट्यूशनल राइट्स और ऑर्टिकल 51 (ए)

वाराणसी-(काशीवार्ता)- पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को पुलिस लाइन और निर्माणाधीन लालपुर पांडेयपुर थाने का निरीक्षण किया। यहां प्रशिक्षु आरक्षियों से संवाद किया और उनसे फीडबैक लिया। उनकी जानकारी के आंकलन के बाबत प्रशिक्षु आरक्षियों से प्रश्न भी पूछा। सीपी ने पुलिस महकमें के सबसे बड़े अधिकारी का नाम और पद पूछा। संविधान से प्राप्त अधिकार व मूल कर्तव्य के विषय में भी
सवाल किया और जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षुओं के लिए आवास, भोजन, पेयजल, स्नानागार, शौचालय एवं अन्य दी जा रही सुविधाओं के बाबत फीडबैक लिया। रिजर्व पुलिस लाइन स्थित रेडियो शाखा, परेड ग्राउण्ड, अर्दलीरूम, आरटीसी, निमर्माणाधीन थाना लालपुर-पाण्डेयपुर आदि का निरीक्षण किया। बरसात को देखते हुए जल निकासी के लिए खुली नालियों तथा ट्रेंच ड्रेन प्रणाली को ठीक करा लेने को कहा। निर्देशित किया कि परेड ग्राउण्ड में ट्रैक को क्रश्ड रॉक, बजरी, बालू से इस प्रकार तैयार कर ले की बरसात के तुरन्त ट्रैक उपयोग के लिये तैयार रहे। लाइन स्थित रेडियो शाखा (डीसीआर) का अवलोकन कर संचार प्रणाली की दक्षता को परखा गया, उपकरणों के रख-रखाव का निर्देश दिया। निर्माणाधीन लालपुर-पाण्डेयपुर थाना का निरीक्षण किया और ले-आउट पर विशेष ध्यान देने को कहा। आदेश कक्ष के सामने स्थित ग्राउण्ड को हॉकी ग्राउण्ड के रूप विकसित करने को कहा। आवासीय कॉलोनी में पुलिसकर्मियों के लिये दी जा रही मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा, जल निकासी व स्वच्छता के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान डीसीपी प्रमोद कुमार, एडीसीपी श्रुति श्रीवास्तव, एडीसीपी वैभव बांगर, एसीपी डॉ० ईशान सोनी मौजूद रहे।

TOP

You cannot copy content of this page