सीपी ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण , दिए आवश्यक दिशा निर्देश

प्रशिक्षु आरक्षियों से पूछी अधिकारियों के रैंक की पहचान

वाराणसी -(काशीवार्ता)- पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पुलिस लाइन में ज्वाइंट ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशिक्षु आरक्षियों से पुलिस के विभिन्न रैंक के अधिकारियों डीजीपी, एडीजी, आइजी आदि द्वारा धारण किये जाने वाले चिह्न चिन्ह के बारे में पूछा। उनके रैंक की पहचान करने की जानकारी दी। व्याख्यान कक्ष, बैरक, मेस, स्नानागार, शौचालय आदि का निरीक्षण कर प्रशिक्षुओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।
पुलिस कमिश्नर ने प्रशिक्षु आरक्षियों से संवाद करते हुए उनका फीडबैक लिया। उनको बैरक व आसपास स्वच्छता का ध्यान रखने और मच्छरों से बचाव का निर्देश दिया। पुलिस लाइन परिसर को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित, हरित, पर्यावरण के अनुकूल परिसर के रूप में विकसित करने के लिए कहा। इसके बाद पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड, आरओ प्लांट, बारबर शाप, सीसीटीएनएस कार्यालय, ट्रेनिंग सेंटर, कार्यालय आदि का भ्रमण कर निरीक्षण किया। पुलिस कमिश्नर ने पुलिस लाइन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की लगातार होगी मानिटरिंग, कैमरों की संख्या बढ़ाने, स्ट्रीट लाइट से रात के समय समुचित प्रकाश का प्रबंध करके निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

TOP

You cannot copy content of this page