सीपी ने व्यापारियों संग की बैठक फ्राड होने पर एक घण्टे के अंदर 1930 टेलीफोन नम्बर पर दे सूचना

सतर्कता से बचा जा सकता है फ्राड से

वाराणसी-(काशीवार्ता)- टीपी लाइन में साइबर अपराध, यातायात व कानूनी व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने महानगर उद्योग व्यापार समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। व्यापारियों की समस्याओं को सुना व सीपी ने कई बिंदुओं पर निर्देशित किया। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल व डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने साइबर फ्राड से संबंधित विदेशों में नौकरी, ड्रग रखने, यूपीआई फ्राड, लोन लेने, लाटरी निकलने सहित सज़ी विषयों पर व्यपारियों को सचेत किया। उन्हें फ्राड से बचने के टिप्स दिए। किसी साइबर फ्राड होने पर तुरंत एक घंटे के अंदर 1930 टेलीफोन नंबर पर जानकारी देने को कहा। चोरी की घटना रोकने के लिए त्योहारों पर प्रमुख बाजारों में पुलिस पेट्रोलिंग को बढ़ाने की बात कही। सीपी ने कहा कि बैंकों ज्वेलरी व बड़े प्रतिष्ठानों के पास पुलिस की गश्त सुनिश्चित की जायेगी। थानों पर क्षेत्रीय व्यापार मंडलों के साथ प्रत्येक माह कम से कम एक बैठक सुनिश्चित करने को कहा ताकि यातायात व कानून व्यवस्था से संबंधित एक दूसरे से समन्वय और फीडबैक लिया। व्यापारियों ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। सीपी ने भरोसा दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। धन्यवाद अशोक जायसवाल ने दिया। बैठक में सहित डीसीपी काशी गौरव बंसवाल, डीसीपी क्राइम सरवणन टी. एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमन मिश्रा, एसीपी डॉक्टर ईशान सोनी, एसीपी प्रज्ञा पाठक के साथ ही व्यापारियों की तरफ से राजेंद्र गोयनका, प्रेम मिश्रा अशोक जायसवाल, राजेश भाटिया, घनश्याम जायसवाल, रजनीश कन्नौजिया, सुरेश तुलस्यान, डॉ. अंजनी मिश्रा, राहुल मेहता, रामजजन अग्रहरि, मंटू जालान, सुजीत गुप्ता, राजीव गुप्ता, यूआर सिंह, प्रशांत अग्रवाल, राकेश शमी, कौशल तिवारी, राजन जायसवाल, देवांश चौबे, संजय सिंह, दीपक वासवानी, वर्षा सेठ मौजूद थे।

TOP

You cannot copy content of this page