
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी आरक्षी भर्ती मापदंड परीक्षा
वाराणसी – (काशीवार्ता)- यूपी पुलिस में आरक्षी भर्ती-2023 के अन्तर्गत अभ्यर्थियों के अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी/पीएसटी) के लिए संवीक्षा दल व परीक्षण ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने ब्रीफ किया और भर्ती बोर्ड के दिशा निर्देशों से कराया अवगत कराया।
सीपी ने बताया कि अभिलेखों की संवीक्षा व शारीरिक मानक परीक्षण सीसीटीवी की निगरानी में करायी जायेगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोननत बोर्ड के निर्देशन में वाराणसी कमिश्नरेट में 02 संवीक्षा दल गठित किया गया है। 26 से 03 जनवरी तक डीवी/पीएसटी आयोजित की जायेगी, जिसमें कुल 4292 अभ्यर्थी भाग लेंगे। सीपी
सीपी की अभ्यर्थियों से अपील भ्रामक खबरों से बचें और दलालों से रहें सावधान ने अभ्यर्थियों को विशेष रूप से सूचित किया कि भ्रामक खबरों से बचें व अराजक तत्वों तथा दलालों से सावधान रहें। अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण प्रातः 09:15 बजे से प्रारम्भ होगा, जिसमें अभ्यर्थियों का रिर्पोटिंग समय प्रातः 09:00 बजे होगा । अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड के साथ 02 कलर फोटो एवं समस्त अभिलेखों की मूल प्रतियों एवं स्वहस्ताक्षरित छायाप्रतियां लाना अनिवार्य है। उक्त परीक्षा की शुचिता एवं सकुशल आयोजन के लिए राजपत्रित पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों को नामित करते हुए विशेष दल का गठन किया गया है। ब्रीफिंग के दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध के. एजिलरसन, पुलिस उपायुक्त लाइन्स ह्रदेश कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त ममता रानी चौधरी, सहायक पुलिस आयुक्त रहे।