
शहर में कहीं न हो जाम : सीपी
महाकुंभ की तैयारी के लिए पुलिस-प्रशासन ने कसी कमर
वाराणसी -( काशीवार्ता)- पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में महाकुंभ की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त सभागार में बैठक हुई। जिसमें सभी संबंधित विभागों से उनकी तैयारियों के संबंध में विभागवार जानकारी ली। अधिकारियों ने निर्देशित किया कि नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार कैंप करेगी जिससे तत्काल मंडलायुक्त ने घाटों और गलियों में नगर निगम को सफाई अभियान चलाने को कहा सात सौ अतिरिक्त सफाई कर्मचारी के साथ आपदा से निबटने के लिए तीन सौ राहत मित्र रहेंगे तैनात समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जा सके। बसों, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा तथा नावों के किराये निर्धारण के साथ भिक्षावृत्ति व प्लास्टिक मुक्त शहर सुनिश्चित करने को कहा गया। सीपी मोहित अग्रवाल ने निर्देशित किया कि वाराणसी में कहीं जाम की समस्या नहीं मिले इसको सुनिश्चित किया जाये। तीन से 26 फरवरी के मध्य प्रमुख अखाड़े तथा साधु-संतों का वृहद स्तर पर आगमन वाराणसी में होगा, उक्त के दौरान सभी तैयारियों हेतु अभी से पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। मंडलायुक्त ने महाकुंभ की तैयारियों के संबंध में लोकनिर्माण विभाग की समीक्षा की। विभाग द्वारा बताया गया कि सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है। सड़कों पर 25 जगहों पर संकेतक लगाने के साथ 34 जगह जेव्रा लाइन बनाया गया है। चिन्हित स्थलों पर पेंट की पट्टी बनाने का काम चल रहा है।इस दौरान ट्रैफिक, परिवहन तथा लोक निर्माण विभाग के साथ संयुक्त सर्वे करते हुए सभी ब्लैक स्पॉट को ठीक करने के साथ ही संकेतक लगाने का निर्देश दिया। परिवहन विभाग को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ सभी राजमार्गो पर ब्लैक स्पॉट दुरु स्त करने का निर्देश दिया गया। पर्यटन पर्यटन विभाग के उप निदेशक बताया कि प्रमुख चौराहों पर 9 हेल्पडेस्क बनाया गया है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने निर्देशित किया कि अस्थायी बस अड्डों पर सीसीटीवी लगाने के लिए निर्देशित किया। वसों के किराया को हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होना बताया गया। रोडवेज विभाग ने बताया कि बसों की समय सारिणी की सूची जारी कर दी है।
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा बताया गया कि सभी तैयारियां पूर्ण करा ली गयी है तथा गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग को सभी सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पतालों में उचित व्यवस्था करने के साथ महाकुंभ हेतु चार वेड आरक्षित रखने को निर्देशित किया गया। तीनों प्रमुख रेलवे स्टेशनों, घाट पर एम्बुलेंस सेवा के साथ, मोवाइल मेडिकल यूनिट को लगातार ऐक्टिव रखने का निर्देश दिया गया। डीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव ने बताया की आपदा ट्रेनिंग के साथ 300 राहत मित्र को नियुक्त किया गया है। नगर निगम को जल पुलिस के साथ फ्लोटिंग जेटी, डीप वाटर वैरिकेड्स प्रमुख घाटों पर लगाने के लिए कहा गया। इस पर नगर निगम ने बताया कि 10 घाटों पर वैरिकेडिंग करा ली गयी है। विकास प्राधिकरण को प्रमुख चौराहों पर मूर्ति लगाने तथा सुंदरीकरण के कार्यों में तेजी लाने को निर्देशित किया गया। मंडलायुक्त ने पुरानी काशी, सारनाथ, कैंट, एयरपोर्ट तथा होटल क्षेत्र व गलियों में विशेष सफाई अभियान चलाने को कहा।जिस पर अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्य द्वारा सफाई व्यवस्था के संबंध में बताया गया कि 700 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के साथ शहर में रात्रिकालीन सफाई के साथ घाटों पर तीन शिफ्ट में सफाई करायी जा रही है। नगर आयुक्त ने बताया गया कि 13 रैनवसेरे स्थायी तथा 19 अस्थायी रैनबसेरे बनाये गये है तथा 15 और अस्थायी रैनबसेरों को क्रियाशील किया गया है। बजली विभाग को सभी पोल शिफ्टिंग, जर्जर तारों को बदलने के कार्यों को तत्काल प्रभाव से पूरा करने को निर्देशित किया गया।