सीपी व मंडलायुक्त ने कैंट स्टेशन का किया निरीक्षण

मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग व प्रवेश निकासी द्वार अलग-अलग हो : सीपी

वाराणसी-(काशीवार्ता)-महाकुंभ की
तैयारियों को लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा व जिलाधिकारी एस राजलिंगम समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने काशी विश्वनाथ मंदिर व रेलवे स्टेशन परिसर का भ्रमण किया और भीड़ प्रबन्धन, सुरक्षा, यातायात एवं सुगम दर्शन के लिए की गयी व्यवस्थाओं को जांचा।
सीपी मोहित अग्रवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के दृष्टिगत मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग कर प्रवेश व निकास के लिए अलग-अलग मार्ग बनाये जायेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के दृष्टिगत स्नान घाट, मंदिर मार्ग, बैगेज काउण्टर व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ऐसे स्थानों का चयन कर वहां साइन बोर्ड लगाने को कहा ताकि श्रद्धालुओं पर्यटकों को सभी जानकारी आसानी से उपलबध हो सके।कैंट रोडवेज निरीक्षण के दौरान द्वय अधिकारियों ने सर्कुलेटिंग एरिया, होल्डिंग
एरिया, पार्किंग एवं यात्रियों की सुविधाओं के लिए हुई तैयारियों को जांचा। सीपी ने इन स्थानों पर खासकर दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी हाल में अतिक्रमण ना हो अगर ऐसा हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इस बाबत संबन्धित थाना पुलिस को जांच करने और काड़ाई से आदेशों का पालन कराने को कहा गया।यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया। कैण्ट स्टेशन पर भ्रमण कर भीड़ प्रबन्धन के लिए आवश्यक प्रबन्ध समय से सुनिश्चित किये जाने को सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एस राजलिंगम, एडिशनल सीपी एस० चन्नप्पा, एडीसीपी काशी विश्वनाथ मंदिर सुरक्षा सूर्यकान्त त्रिपाठी, एडीसीपी ममता रानी चौधरी, एसीपी अमित श्रीवास्तव, एसीपी दशाश्वमेध धनंजय मिश्र मौजूद रहे।

TOP

You cannot copy content of this page