काशी में तेजी से हो रहा देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे का निर्माण

पहले चरण के पहले सेक्शन के तीन स्टेशनों का कार्य 87 प्रतिशत हुआ पूरा 

रोपवे के संचालन के लिए तीनों स्टेशनों पर लगाए जाने वाले सभी उपकरणों का 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण 

अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के अनुरूप हो रहा रोपवे स्टेशन का निर्माण और उपकरणों का इंस्टालेशन

वाराणसी, 20 मईः डबल इंजन सरकार काशी में देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे का निर्माण करा रही है। यह कार्य काफी तेजी से हो रहा है। पहले सेक्शन के लिए तीनों रोपवे स्टेशन के निर्माण का सिविल वर्क पूरा हो चुका है। कैंट,विद्यापीठ और रथयात्रा तीनों स्टेशनों पर रोपवे के संचालन के लिए फसाड, इंटीरियर और उपकरणों का इंस्टालेशन लगभग 85 प्रतिशत पूरा हो चुका है। फर्स्ट फेज के फर्स्ट सेक्शन कैंट से रथयात्रा तक का काम जून तक पूर्ण होना प्रस्तावित है ।

नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड  (एनएचएलएमएल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश गौड़ ने बताया कि रोप वे स्टेशन का निर्माण और उपकरणों का इंस्टालेशन अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के अनुरूप हो रहा है। प्रथम चरण के पहले सेक्शन में कैंट रोप वे स्टेशन, विद्यापीठ और रथयात्रा पर स्टेशन का निर्माण कार्य तेज गति से हो रहा है। जिसमें तीनों स्टेशनों का सिविल वर्क पूरा हो चुका है। इंटीरियर और उपकरणों के इंस्टॉलेशन का कार्य विशेषज्ञों की देखरेख में चल रहा है। 

रोपवे के संचालन के लिए ऑस्ट्रिया की एक्सपर्ट कंपनी “रोप एक्सपर्ट्स” के इंजीनियर द्वारा रोप पुलिंग किया गया है। इसके बाद 30 जनवरी 2025 से ट्रायल रन का काम शुरू हुआ था ,जो अप्रैल 2025 में सफलतापूर्वक पूरा हो गया। रोप के संचालन के लिए सभी उपकरणों और टेस्टिंग का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। रोपवे के संचालन के लिए तीनों स्टेशन के सभी उपकरणों के इंस्टॉलेशन का 98 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है 

एक नजर
पहले चरण के पहले सेक्शन के तीन स्टेशनों का औसत कार्य 87 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है
-कैंट रोपवे स्टेशन का कार्य लगभग 75 प्रतिशत 
  -विद्यापीठ रोपवे स्टेशन का कार्य लगभग 95 प्रतिशत
 -रथयात्रा रोपवे स्टेशन का कार्य लगभग 90 प्रतिशत

TOP

You cannot copy content of this page