सुधाकर महिला विधि महाविद्यालय पांडेयपुर में मनाया गया संविधान दिवस

दिनांक 26 नवम्बर को सुधाकर महिला विधि महाविद्यालय में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संस्था प्रमुख डॉ० प्रभु नारायण दूबे ने कहा कि संविधान नियमों, उपनियमों का एक ऐसा लिखित दस्तावेज होता है। जिसके अनुसार सरकार का संचालन किया जाता है महाविद्यालय के समन्यवक डॉ० अशोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि संविधान दिवस का उद्देश्य लोगो को संविधान की मूल बाते और इसके महत्व के बारे में जागरूक करना है।इस अवसर पर विधि महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ० सुजीत राय, राजनीतिशास्त्र विभाग डॉ० श्याम सुन्दर मिश्रा, हिन्दी विभाग के डॉ० प्रतिमा मिश्रा और विधि प्रवक्ता डॉ० राजकुमार श्रीवास्तव, डॉ० धम्म प्रिय गौतम, डॉ. सुनील पाण्डेय एवं विधि के छात्राओं ने भी संविधान दिवस पर अपने- अपने विचार व्यक्त किये।

TOP

You cannot copy content of this page