वाराणसी(काशीवार्ता)। भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें राजेंद्र गुप्ता नामक एक युवक ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों में पत्नी नीतू गुप्ता (45 वर्ष), बेटा नवनीत गुप्ता (25 वर्ष), बेटा सुभेंदर गुप्ता (15 वर्ष) और बेटी गौरंगी गुप्ता (16 वर्ष) शामिल हैं। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। बताया जा रहा है कि राजेंद्र गुप्ता किसी ज्योतिषी के कहने पर अपनी पत्नी को अपने काम में बाधा मानने लगा था, जिससे उसे पत्नी के प्रति आक्रोश बढ़ने लगा। वह पत्नी से दूसरी शादी के विषय में भी अक्सर बहस करता था।
जानकारी के अनुसार, राजेंद्र इससे पहले अपने गार्ड और पिता की हत्या भी कर चुका है। घटना रात में हुई, जब उसने अपने परिवार के सभी सदस्यों पर गोलियां चलाईं और उनकी जान ले ली। घटना के बाद राजेंद्र मौके से फरार हो गया। इस भयावह घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।
घटना की सूचना मिलते ही भेलूपुर थाने के इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाने का कार्य किया और राजेंद्र गुप्ता के मोबाइल को ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
राजेंद्र गुप्ता की वृद्ध मां घर में मौजूद हैं, लेकिन अधिक उम्र की वजह से वे हिलने-डुलने में असमर्थ हैं। राजेंद्र के मकान में करीब 15 से 20 किरायेदार भी रहते हैं, लेकिन किसी को भी इस घटना का अंदेशा नहीं हुआ।