शहर के प्रमुख पार्कों के सौंदर्यीकरण और जनसुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में ठोस पहल

मंडलायुक्त एवं नगर आयुक्त ने मच्छोदरी पार्क व बेनिया बाग पार्क का किया स्थलीय निरीक्षण

  वाराणसी। नगर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों की बेहतर व्यवस्था, स्वच्छता, सौंदर्यीकरण एवं नागरिक सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गुरुवार को कमिश्नर एस. राजलिंगम एवं नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने मच्छोदरी पार्क तथा स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित बेनियाबाग पार्क एवं पार्किंग स्थल का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया।
 निरीक्षण के दौरान पार्कों में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, अतिक्रमण नियंत्रण, संरचनात्मक मेंटेनेंस, जनसुविधाओं एवं सौंदर्यीकरण से संबंधित विभिन्न बिंदुओं का गहन अवलोकन किया गया। कमिश्नर एस. राजलिंगम ने संबंधित एजेंसियों एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से दुरुस्त किया जाए, जिससे आमजन एवं पर्यटकों को बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके। निरीक्षण के दौरान बेनिया पार्क में प्रवेश द्वार, पाथवे, प्रकाश व्यवस्था, तालाब की स्वच्छता, शौचालयों की सुचारु उपलब्धता, लिफ्ट संचालन, पार्किंग प्रबंधन एवं अवैध अतिक्रमण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पार्क परिसर में अव्यवस्थित दुकानों, अवैध ठेला-खुमचा, अनुबंध के विपरीत लगाए गए टेंट एवं विज्ञापन बोर्डों को हटाकर सुव्यवस्थित एवं स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही पार्क एवं पार्किंग क्षेत्र में स्थापित लिफ्टों को तत्काल क्रियाशील करने, बंद पड़े शौचालयों को साफ-सफाई के उपरांत आमजन हेतु खोलने, क्षतिग्रस्त टाइल्स एवं जर्जर लाइटों को शीघ्र ठीक कराने तथा प्रतिमा स्थल के आसपास सौंदर्यीकरण कार्य कराने के निर्देश भी दिए गए।

मच्छोदरी पार्क के निरीक्षण के दौरान सी.आर.पी.एफ. कैंप क्षेत्र, पार्क के तालाब की सफाई, पार्क परिसर में जमा सामग्री एवं अस्थायी अतिक्रमण को हटाने तथा अवैध पार्किंग पर सख्त नियंत्रण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही मच्छोदरी पार्क के समग्र सौंदर्यीकरण हेतु विस्तृत प्रस्ताव प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए।
कमिश्नर एस. राजलिंगम ने कहा कि शहर के पार्क एवं सार्वजनिक स्थल नागरिकों की अमूल्य धरोहर हैं, जिनका संरक्षण, स्वच्छता और सुव्यवस्थित संचालन नगर निगम एवं संबंधित एजेंसियों की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। निर्देशों के अनुपालन की नियमित समीक्षा की जाएगी तथा लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी। नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।

TOP

You cannot copy content of this page