संत अतुलानंद कॅान्वेंट स्कूल कोइराजपुर हरहुआ की मेजबानी में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स मीट का पहला दिन
वाराणसी। संत अतुलानंद कॅान्वेंट स्कूल कोइराजपुर हरहुआ, वाराणसी की मेजबानी में सीबीएसई के तत्वावधान में चल रही नेशनल एथलेटिक्स मीट-2024 का पहला दिन अपूर्व जोश से भरा दिखाई दिया। मुख्य अतिथि के रूप में मेजर एसआरसिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने अपूर्व ऊर्जा एवं उत्साह का संचार किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि खिलाड़ी सच्ची खेल भावना के साथ आगे बढ़ें तथा राष्ट्रीय ख्याति को अंतर्राष्ट्रीय ऊंचाइयों पर ले जाने का सार्थक प्रयास करें। संस्था सचिव राहुल सिंह ने सभी प्रतिभागियों के अनुशासन एवं खेल भावना की भूरि-भूरि सराहना करते हुए कहा कि पूर्ण निष्ठा, समर्पण व लगन खेल के लिए अति आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि क्रीड़ा भारती के प्रान्त अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव व प्रान्त मंत्री वीरेन्द्र उपाध्याय की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सर्वप्रथम मां दुर्गा का स्तवन, प्रत्यूष दत्त पांडेय तथा सुबोध शुक्ला द्वारा प्रस्तुत एकल गीत तथा सामूहिक गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। सुर, लय ताल पर अद्भुत सामंजस्य व संतुलन दर्शाते समूह नृत्य ने परिसर में इन्द्रधनुषी आभा बिखेरी। पहले दिन की प्रतिस्पर्धा का मुख्य आकर्षण 15 सौ मीटर रेस, लांग जम्प, शॉट पुट तथा डिस्कस थ्रो प्रतियोगिताएं रहीं। अण्डर-19 ब्यायज 15 सौ मीटर रेस में प्रथम स्थान के.डी.पब्लिक स्कूल के अजय, अण्डर-17 ब्यायज लांग जम्प में प्रथम स्थान अमृत पाल सिंह गर्ल्स अण्डर-17 शॉट पुट में प्रथम स्थान उर्वशी यादव, अण्डर-19 गर्ल्स 15 सौ मीटर रेस में प्रथम स्थान अंशु, अण्डर-17 ब्यायज 15 सौ मीटर रेस में शारजाह इंडियन स्कूल के आधिल जिम्मी कन्नम प्रथम स्थान, अण्डर-17 गर्ल्स 15 सौ मीटर रेस में प्रथम स्थान दिया राणा, ब्यायज अण्डर-19 डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान कुशल और ब्यायज अण्डर-19 ट्रिपल जम्प में अता साजिद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु मेडल प्रदान किया। संस्था की निदेशिका डाॅ.वन्दना सिंह एवं प्रधानाचार्या डाॅ.नीलम सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि काशी में आये देश-विदेश की प्रतिभाओं के संगम को अपने विद्यालय में देख पाना एक सुखद अनुभव है। संचालन जितेन्द्र पाण्डेय, धीरज सिंह व शेफाली श्रीवास्तव ने किया।