” नमामि गंगे ने स्वच्छता संग जागाई देशभक्ति की भावना “
वाराणसी(काशीवार्ता) ।हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को नमो घाट पर देशभक्ति का रंग दिखा। नमस्ते स्कल्प्चर के सम्मुख सैकड़ो लोग तिरंगा लेकर हर घर तिरंगा अभियान से जुड़े । भारत माता की जय हो के उद्घोष ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने संकल्प दिलाकर लोगों को देशभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया ।
वंदे मातरम के उद्घोष ने लोगों में जोश भर दिया । लोगों में राष्ट्रप्रेम के रंग घोलने के लिए हर घर तिरंगा फहराने की अपील की गई । गंगा किनारे की स्वच्छता के लिए सभी ने शपथ ली । संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि बढ़ती जन भागीदारी के साथ ‘‘ हर घर तिरंगा ‘‘ अभियान एक जन आंदोलन में रूपांतरित हो गया है । राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना भी प्रबल हुई है । श्री काशी विश्वनाथ और मां गंगा से प्रार्थना है कि हर कोई एकजुट होकर राष्ट्रीय ध्वज फहराए। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, जयहिंद सिंह, सुहासिनी मिश्रा, सुमन गुप्ता, दीपक साहनी, सुजीत यादव व बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।