
वाराणसी के हरहुआ रिंग रोड फेज-2 पर मंगलवार को एक कोयला लदा ट्रक हादसे का शिकार हो गया। राजातालाब से हरहुआ की ओर आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसा इतना गंभीर था कि ट्रक पूरी तरह से सड़क के एक लेन को जाम कर गया, जिससे इस मार्ग पर आने-जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही हाइवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की सहायता से कोयला और ट्रक को हटाने का कार्य शुरू किया गया। हालांकि, ट्रक को हटाने और मार्ग को पूरी तरह से साफ करने में समय लग रहा है, जिससे अब भी एक लेन पर यातायात बाधित है।
गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन सड़क पर ट्रक पलटने से जाम की स्थिति बन गई। प्रशासन की ओर से ट्रैफिक को डायवर्ट करने की व्यवस्था की जा रही है ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो। फिलहाल राहत व बचाव कार्य जारी है और ट्रक को हटाकर मार्ग को जल्द ही सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा है।