डीडीयू के सीएमएस ने लिया नर्सिंग विद्यार्थियों के प्रशिक्षण का फीडबैक

छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य सेवाओं की बारीकियों से कराया गया अवगत

वाराणसी (काशीवार्ता)। पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार ने जीवनदीप स्कूल ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनके प्रशिक्षण की जानकारी ली। सीएमएस ने नर्सिंग के प्रशिक्षु विद्यार्थियों से उनके प्रशिक्षण अनुभवों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने न केवल उनकी समस्याएं जानीं, बल्कि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए आवश्यक व्यवहारिक ज्ञान, नैतिक जिम्मेदारियों और अस्पताल की कार्यप्रणाली से जुड़ी अहम बातें भी समझाईं। सीएमएस ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य सेवाओं की अहमियत और मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार की आवश्यकता पर भी जोर दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नर्सिंग छात्र-छात्राएं भविष्य के स्वास्थ्य सेवा तंत्र की रीढ़ हैं, और उन्हें सेवा भाव, अनुशासन व समर्पण की भावना से काम करना चाहिए। इस दौरान नेत्र विशेषज्ञ डॉ. गोविंद प्रसाद भी मौजूद रहे।

TOP

You cannot copy content of this page