सीएम योगी का कांग्रेस और धारा 370-35ए पर कड़ा प्रहार

लखनऊ। छठ पूजा के पावन अवसर पर लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धारा 370 और 35ए को लेकर कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस पर तीखे प्रहार किए। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 और 35ए की बहाली के प्रस्ताव पर उन्होंने कांग्रेस पर देश की एकता और अखंडता के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस इस प्रस्ताव का विरोध नहीं करती, तो उसकी दशा भी धारा 370 और 35ए की तरह ही हो जाएगी।

सीएम योगी ने कहा कि 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 और 35ए समाप्त करके कश्मीर में आतंकवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोकने का काम किया। उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि देश 140 करोड़ लोगों की एकता को कभी भी विघटनकारी नीतियों से खंडित नहीं होने देगा। उन्होंने जम्मू-कश्मीर की नेशनल कांफ्रेंस सरकार के प्रयासों को विघटनकारी करार दिया और कांग्रेस के मौन समर्थन की निंदा की।

योगी ने अपने संबोधन में छठ पर्व की महिमा का बखान करते हुए इसे भारत की सांस्कृतिक धरोहर बताया और राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले सभी नागरिकों को जाति और धर्म के विभाजन से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा, “जब हम जाति और मत-मजहब से बंटे होते हैं, तो विदेशी हम पर राज करते हैं, पर जब हम एकता में होते हैं, तो कोई भी भारत की ओर नजर नहीं उठा सकता।”

आतंकवाद के गढ़ में तब्दील हुआ था कश्मीर: योगी

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने धारा 370 को जोड़कर कश्मीर को आतंकवाद का गढ़ बनाने का प्रयास किया था। उन्होंने कश्मीर में हुई हिंसा और कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस धारा को अस्थाई बताया था, परंतु इस अस्थाई प्रावधान ने कश्मीर को हिंसा, आतंकवाद और विघटन का केंद्र बना दिया। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी द्वारा धारा 370 समाप्त करने के बाद कश्मीर विकास की राह पर चल पड़ा है। वहां शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग जैसे क्षेत्रों में तेजी से प्रगति हो रही है।

विघटनकारी मानसिकता को उजागर करता प्रस्ताव: सीएम योगी

सीएम योगी ने नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पर धारा 370 और 35ए की बहाली के प्रयासों को विघटनकारी मानसिकता का परिचायक बताते हुए कहा कि यह प्रस्ताव देश की अखंडता के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीय राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पित हैं और जो भी इस एकता के साथ खिलवाड़ करेगा, उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।

छठ पर्व पर सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

सीएम योगी ने भोजपुरी में छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए इस पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने छठ को भारतीय संस्कृति की विरासत बताते हुए कहा कि सूर्य देव की उपासना हमारे जीवन में ऊर्जा का संचार करती है। उन्होंने कहा कि इस पर्व के माध्यम से हम सूर्य देव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं और इसे देशप्रेम से जोड़ते हैं।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ल और भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page