लखनऊ, 6 दिसंबर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भारत और पड़ोसी देशों में हो रहे घटनाक्रमों पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर तीखे सवाल उठाए और इसे देश के विभाजन का “बदसूरत परिणाम” बताया।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और जिन्ना का प्रभाव
सीएम योगी ने कहा कि बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किए जा रहे हैं। उन्होंने इसे 1947 के विभाजन का दुष्परिणाम बताते हुए कहा, “जब तक वहां जिन्ना की विचारधारा का प्रभाव रहेगा, अराजकता होती रहेगी।” उन्होंने बाबा साहब के 1946-47 के उस वक्तव्य को याद दिलाया, जिसमें उन्होंने विभाजन को रोकने की अपील की थी।
हैदराबाद के निजाम और राजाकारों पर निशाना
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हैदराबाद के निजाम और उनके राजाकार दलितों के गांव जलाते थे, तब कुछ लोग मौन थे। उन्होंने आरोप लगाया कि दलितों और वंचितों को केवल वोट बैंक समझने वाले आज बांग्लादेश की घटनाओं पर भी चुप हैं। उन्होंने बाबा साहब के उस पत्र का उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने हैदराबाद के दलितों से रियासत छोड़ने और अपना धर्म न बदलने का आग्रह किया था।
बाबा साहब के संविधान पर कुठाराघात का आरोप
योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 1975 में इमरजेंसी लगाकर कांग्रेस ने बाबा साहब के मूल संविधान का अपमान किया। उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान की प्रस्तावना में संशोधन करके ऐसे शब्द डाले गए, जो बाबा साहब ने शामिल नहीं किए थे। उन्होंने इसे जनता के सामने लाने की आवश्यकता पर बल दिया।
बांग्लादेश में हिंदुओं की घटती संख्या
सीएम ने आंकड़ों के जरिए बताया कि 1971 में बांग्लादेश में हिंदुओं की आबादी 22 प्रतिशत थी, जो अब घटकर 6-8 प्रतिशत रह गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर नरसंहार जारी रहा, तो यह संख्या और घट सकती है। उन्होंने कहा, “आज जो लोग दलितों के अधिकारों के लिए आवाज उठा रहे हैं, वही इस पर चुप हैं।”
सरकार का दलित और वंचितों के लिए प्रयास
सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने गरीबों और वंचितों को फ्री टॉयलेट, आवास, पेंशन, स्कॉलरशिप और अन्य सुविधाएं देने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जीरो पावर्टी के लक्ष्य पर काम कर रही है और हर घर तक पानी, राशन और आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाएं पहुंचा रही है।
बाबा साहब का इंटरनेशनल सेंटर और पंच तीर्थ का जिक्र
मुख्यमंत्री ने बताया कि लखनऊ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर की स्थापना की जा रही है। इसमें भव्य ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी, छात्रावास, अतिथि गृह और बाबा साहब का स्मारक होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहब के पंच तीर्थ की स्थापना को ऐतिहासिक कदम बताया।
सभा में मौजूद गणमान्य लोग
कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री असीम अरुण, अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, मेयर सुषमा खर्कवाल और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सीएम योगी ने अपने संबोधन में बाबा साहब के आदर्शों को साकार करने की प्रतिबद्धता जताई और समाज को उनके वास्तविक मूल्यों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।