सीएम योगी का सपा पर प्रहार: ‘लाल टोपी, काले कारनामे’

काशीवार्ता न्यूज़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में सपा पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की टोपी लाल है, लेकिन उनके कारनामे काले हैं। गुरुवार को कानपुर के राजकीय इंटर कॉलेज, लाल इमली, चुन्नीगंज में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि सपा का इतिहास गुंडागर्दी, अराजकता और जनसुरक्षा पर खतरा पैदा करने का रहा है।

मुख्यमंत्री ने साढ़े सात सौ करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने 1000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। 5027 लाभार्थियों को 191 करोड़ का ऋण और 8087 युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन भी दिए गए। सीएम योगी ने कानपुर के विकास और सुशासन के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश विकास, सुशासन और कानून व्यवस्था का मॉडल तय करता है।

उन्होंने कहा कि सपा नेता अपने कारनामों की वजह से आज उपचुनाव झेलने को मजबूर हैं। अयोध्या, गोमतीनगर और कन्नौज की घटनाओं का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि सपा के नेता अराजकता फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ते।

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस की बेईमानी और भ्रष्टाचार का स्मारक बन चुकी लाल इमली का पुनरोद्धार हमारी सरकार की प्राथमिकता में है। इसके साथ ही, बिना सिफारिश और घूस दिए, साढ़े छह लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कानपुर के विकास के लिए सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां की गंगा की सफाई और अविरलता को सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर भाजपा सरकार विकास और सुशासन का मॉडल दे रही है, वहीं दूसरी ओर सपा और कांग्रेस अराजकता फैलाने में जुटी हुई हैं।

कार्यक्रम में प्रदेश के कई मंत्री, सांसद और विधायकों के साथ-साथ स्थानीय नेताओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की।

TOP

You cannot copy content of this page