सीएम योगी का मल्लिकार्जुन खड़गे पर हमला: ‘देश पहले, राजनीति बाद में’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि उनके लिए राजनीति और वोटबैंक की राजनीति प्राथमिक है, जबकि उनके लिए हर काम देश के नाम है। अचलपुर में आयोजित एक रैली में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खड़गे जी तीन दिनों से उनकी टिप्पणियों को लेकर नाराज हैं, लेकिन उनका दृष्टिकोण अलग है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “मैं योगी हूं, मेरे लिए देश पहले है, राजनीति बाद में, लेकिन खड़गे जी के लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति पहले है।”

सीएम योगी ने आगे कहा कि खड़गे जी सच्चाई नहीं बोलना चाहते हैं क्योंकि उन्हें डर है कि अगर उन्होंने निजाम पर आरोप लगाए तो मुस्लिम वोटों में कमी हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व मुस्लिम लीग के सामने सरेंडर कर चुका था और उस समय हिंदुओं की निर्ममता से हत्याएं हो रही थीं, लेकिन कांग्रेस मौन रही।

निजाम के रजाकारों द्वारा खड़गे के परिवार पर हमला

सीएम योगी ने खड़गे जी के परिवार की बलिदान की याद दिलाई और कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे का गांव बारावत्ती, हैदराबाद के निजाम के अधीन था, और वहां निजाम के रजाकारों द्वारा खड़गे की मां, चाची और बहन को जलाया गया था। उन्होंने कहा कि खड़गे जी को इस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए, लेकिन वह वोटबैंक की राजनीति के चलते इसे नकारते हैं। योगी ने कहा कि खड़गे जी के लिए परिवार का बलिदान कोई मायने नहीं रखता क्योंकि उनके लिए सत्ता और राजनीति ही महत्वपूर्ण हैं।

सरदार पटेल और हैदराबाद का निजाम

सीएम योगी ने सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि जब सरदार पटेल गृह मंत्री थे, तो हैदराबाद के निजाम को समझ में आ गया था कि वह अधिक दिनों तक एक स्वतंत्र अस्तित्व नहीं बना सकेगा। तब निजाम ने हिंदुओं का कत्लेआम शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि उस समय डॉ. भीमराव आंबेडकर ने अनुसूचित जाति, जनजाति और हिंदुओं को महाराष्ट्र में सुरक्षित स्थानों पर जाने का आह्वान किया था क्योंकि हैदराबाद रियासत के अंदर हिंदू समुदाय असुरक्षित था।

कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति

सीएम योगी ने कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति पर भी सवाल उठाए और कहा कि पार्टी ने हमेशा मुस्लिम वोटों के लिए सच्चाई और इतिहास को छुपाने का काम किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस वोटबैंक की राजनीति में इतना आगे बढ़ चुकी है कि वह खड़गे के परिवार के बलिदान और हिंदुओं पर हुए अत्याचारों को नजरअंदाज कर रही है।

इस बयान में योगी आदित्यनाथ ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर स्पष्ट आरोप लगाए और कहा कि कांग्रेस के लिए सत्ता पहले है, देश नहीं।

TOP

You cannot copy content of this page