कारगिल विजय दिवस पर सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं, वीर जवानों को किया नमन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस दिन को भारतीय सशस्त्र बलों के अदम्य शौर्य, अटूट संकल्प और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बताया।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि कारगिल विजय दिवस उन वीर सैनिकों की अमर गाथा है, जिन्होंने दुर्गम पर्वतों पर दुश्मनों से लोहा लेते हुए देश की रक्षा की। उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

सीएम योगी ने कहा कि मां भारती की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर वीरों को कोटिशः नमन करता हूं। उनके पराक्रम, साहस और समर्पण ने भारत के सम्मान और स्वाभिमान को अक्षुण्ण बनाए रखा है।

मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस दिन को स्मरण कर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए संकल्पित हों और वीर जवानों के त्याग से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।

TOP

You cannot copy content of this page