सीएम योगी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, यूपी में टैक्स फ्री हुई फिल्म

गोधरा कांड का सच सामने लाना जरूरी: सीएम योगी

लखनऊ, 21 नवंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बहुचर्चित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। यह फिल्म 2002 के गोधरा कांड की सत्य घटना पर आधारित है। फिल्म देखने के बाद सीएम योगी ने इसे उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह फिल्म हर भारतवासी को देखनी चाहिए, ताकि वे गोधरा कांड की सच्चाई को समझ सकें।

सीएम योगी ने कहा, “देश के खिलाफ षड्यंत्र रचने वाले चेहरों का पर्दाफाश करना जरूरी है। जो लोग राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश में अस्थिरता और वैमनस्यता फैलाने का प्रयास करते हैं, उन्हें पहचानने की आवश्यकता है।” उन्होंने फिल्म की टीम को बधाई देते हुए कहा कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने एक साहसिक प्रयास कर सच्चाई को जनता के सामने लाने का काम किया है।

लखनऊ के प्लासियो मॉल के ऑडी-07 में मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल और अन्य अधिकारियों के साथ सुबह 11:30 बजे फिल्म देखी। इस दौरान फिल्म के मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी और यूनिट के सदस्य भी मौजूद रहे।

फिल्म के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “यह मामला अयोध्या और रामभक्तों से जुड़ा है। मैं घटना में मारे गए रामभक्तों को श्रद्धांजलि देता हूं। ऐसे प्रयासों से समाज सत्य को जान सकेगा और षड्यंत्रों को समझ सकेगा।”

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का निर्देशन रंजन चांडेल ने किया है और इसे एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। इसमें विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिकाओं में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी फिल्म की सराहना की है। 15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने जनता और नेताओं के बीच खास जगह बनाई है।

TOP

You cannot copy content of this page