सीएम योगी ने महाराष्ट्रवासियों को चेताया, कहा: “बंटिए मत, वरना रामनवमी और गणपति शोभायात्रा पर पथराव करेंगे पत्थरबाज”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में आयोजित तीन रैलियों के दौरान राज्यवासियों को आगाह करते हुए कहा कि यदि समाज में बंटवारा जारी रहा, तो रामनवमी और गणपति शोभायात्राओं पर फिर से पत्थरबाजी की घटनाएं हो सकती हैं। उन्होंने इस आशंका का इज़हार करते हुए कहा कि बंटवारे के कारण ही देश विभाजित हुआ था और जब हिंदू बंटे थे, तो उन पर अत्याचार हुआ था। उन्होंने कहा कि यदि बंटवारा जारी रहेगा, तो फिर से ऐसे खतरनाक घटनाओं का सामना करना पड़ेगा।

सीएम योगी ने यह भी कहा कि यह चुनाव भारतीय समाज के भविष्य को तय करने वाला है। उन्होंने 1946 के चुनाव का उदाहरण देते हुए बताया कि उस समय के चुनाव ने भारत के भाग्य को दुर्भाग्य में बदल दिया था। उन्होंने जनता से अपील की कि वे जातिवाद और क्षेत्रवाद के नाम पर बंटने से बचें और एकजुट रहें।

“महाअनाड़ी गठबंधन ने महाराष्ट्र को लव-जिहाद और लैंड-जिहाद का अड्डा बना दिया”

मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाअनाड़ी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि यह गठबंधन राज्य को लव जिहाद, लैंड जिहाद और पैनकार्ड जिहाद का नया अड्डा बना रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार के तहत ही इन समस्याओं का समाधान हो सकता है, क्योंकि यह सरकार विकास के साथ-साथ देशद्रोही तत्वों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई कर रही है।

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य दर्जे को समाप्त करने के फैसले को ऐतिहासिक बताया और कहा कि अब कश्मीर में भारत का संविधान लागू हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह कार्य नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के समय नहीं हुआ, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी ने इसे संभव बनाया।

कांग्रेस की आलोचना: “अब कांग्रेस के अस्तित्व को समाप्त करने का समय आ चुका है”

मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस पर तगड़ा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 60-65 वर्षों तक शासन किया, लेकिन उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर कभी ठोस कदम नहीं उठाए। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं द्वारा राम और कृष्ण के अस्तित्व पर सवाल उठाने की आलोचना करते हुए कहा कि अब कांग्रेस के अस्तित्व को समाप्त करने का समय आ चुका है। उन्होंने कहा कि यह देश तुष्टिकरण की राजनीति से नहीं, बल्कि संतुष्टिकरण से चलेगा।

कश्मीर में चुनी गई सरकार और पाकिस्तान को कड़ा संदेश

सीएम योगी ने कश्मीर में चुनी गई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीफ करते हुए कहा कि यह पहला अवसर है जब कश्मीर में चुनी हुई सरकार ने भारतीय संविधान को मान्यता दी है। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि भारत अब उसे एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक के सपने दिखाता रहेगा, और दुश्मन को हमेशा डर का सामना करना पड़ेगा।

भारत में रहकर पाकिस्तान का झंडा लहराने वालों को चेतावनी

सीएम योगी ने स्पष्ट कहा कि जो लोग भारत में रहकर पाकिस्तान का झंडा लहराएंगे, उन्हें वहीं भेज देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत मां के खिलाफ बोलने वाले और दैवीय महापुरुषों का अपमान करने वाले किसी को भी देश में स्थान नहीं दिया जाएगा।

महापुरुषों की याद

मुख्यमंत्री योगी ने महाराष्ट्र के महान नेताओं और समाज सुधारकों को याद किया, जिनमें छत्रपति शिवाजी महाराज, बाल गंगाधर तिलक, वीर सावरकर, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जैसे महापुरुषों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने दुनिया के सबसे बड़े सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन आरएसएस की नींव रखी और इस राज्य का योगदान भारतीय इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।

प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन

सीएम योगी ने चुनावी रैलियों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में भी वोट मांगे। उन्होंने अचलपुर विधानसभा से प्रवीण तायडे, मेलघाट से केवलराम काले, मोर्शी से उमेश यवलकर, अकोला पूर्वी से रणधीर सावरकर, अकोला पश्चिम से विजय अग्रवाल, बालापुर से बलिराम सिरस्कर, नागपुर दक्षिण से मोहन गोपाल राव मते और नागपुर मध्य से प्रवीण दटके जैसे भाजपा उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगा।

सीएम योगी ने अपनी रैलियों में भाजपा के नेतृत्व में एक मजबूत और समृद्ध भारत के निर्माण का संकल्प व्यक्त किया और महाराष्ट्रवासियों से अपील की कि वे जातिवाद और आतंकवाद जैसी बुरी प्रवृत्तियों से बचें। उनके भाषण ने राज्य के आगामी चुनावों में बीजेपी की स्थिति को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

TOP

You cannot copy content of this page