सीएम योगी ने जनता से कहा, कांग्रेस और राहुल गांधी से पूछिए, कहां है ‘खटाखट-खटाखट’

काशीवार्ता न्यूज़।हरियाणा के चुनावी रण में प्रचार के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगा और कांग्रेस पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में झूठे वादे किए थे और जनता को गुमराह करने की कोशिश की। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘खटाखट-खटाखट’ के वादे कहां हैं और कांग्रेस ने देश को सिर्फ बांटने का काम किया है।

शाहबाद, कलायत और सफीदों में आयोजित तीन जनसभाओं में योगी ने भाजपा उम्मीदवारों सुभाष कलसाना, कमलेश ढांडा और रामकुमार गौतम के लिए वोट मांगे। उन्होंने हरियाणा की धरती की महत्ता बताते हुए इसे धर्म और युद्ध क्षेत्र का संगम कहा।

कांग्रेस का हाथ, माफिया के साथ

योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसका हाथ माफिया, ड्रग्स और दंगाइयों के साथ है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में साढ़े सात सालों में एक भी दंगा नहीं होने दिया और माफिया तत्वों पर सख्त कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि माफिया का उपचार केवल भाजपा ही कर सकती है।

मिर्चपुर कांड का जिक्र

योगी ने 14 वर्ष पहले मिर्चपुर में हुए दलित पिता और बेटी के जलाए जाने का जिक्र करते हुए कांग्रेस की नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब तक समाज बेटी-बहनों के सम्मान की रक्षा नहीं करेगा, तब तक उसका भविष्य उज्ज्वल नहीं हो सकता।

कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा

योगी ने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार आने से पहले कांवड़ यात्रा नहीं निकल पाती थी, लेकिन अब कांवड़ यात्रियों के सम्मान की रक्षा होती है। उन्होंने खुद पुष्पवर्षा की परंपरा शुरू की, जिसे कांग्रेस और अन्य दल नहीं कर सकते।

डबल इंजन सरकार की ताकत

योगी ने हरियाणा के विकास की प्रशंसा करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार ने राज्य में विकास के नए सोपान गढ़े हैं और जब तक भाजपा की सरकार रहेगी, विकास रुक नहीं सकता। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने को डबल इंजन सरकार की ताकत बताया।

हरियाणा की नई परिभाषा

सीएम योगी ने हरियाणा को ‘हरि’ की भूमि बताते हुए कहा कि यह पवित्र भूमि बार-बार भगवान राम और कृष्ण को बुलाने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हरियाणा अन्नदाता किसानों की पावन भूमि है और भाजपा सरकार हरि के संदेश को लेकर आई है।

राम और रोम की संस्कृति पर बहस

योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी संस्कृति राम की नहीं, बल्कि रोम की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राम मंदिर निर्माण का विरोध करती रही है और राम-कृष्ण के कीर्तन को नाचगाना कहती है।

TOP

You cannot copy content of this page