लखनऊ। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान जारी है। सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। शनिवार की सुबह मतदान शुरू होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपना वोट डाला है। योगी आदित्यनाथ ने वह तो डालने के बाद मीडिया से भी बात की है।
उन्होंने भीषण गर्मी में भी मतदान के प्रति उत्साह दिखाने वाले वोटर की सराहना की और उनका अभिवादन किया है। इसके साथ ही उन्होंने उन लोगों पर निशाना साधा है जो कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ध्यान साधना की आलोचना कर रहे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि भोग में लिफ्ट लोग, अनाचार और रूद्र आचार्य में लिफ्ट लोग आध्यात्मिक आराधना के महत्व को नहीं समझ सकते। आध्यात्मिक आराधना को समझने के लिए भारत और भारत जैसा मन होना चाहिए। भारत के सनातन मूल्य और आदर्शों के प्रति निष्ठा भाग रखना बेहद जरूरी है।
प्रधानमंत्री की साधना का लाभ देश को होगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत के प्रति जिन लोगों के मन में आस्था का भाव नहीं है वह भारत के सनातन मूल्य और आदर्श की धज्जियां उड़ाना ही जानते हैं। जनता ने ऐसे लोगों को हमेशा ठुकराया है। ध्यान साधना का भले ही मजाक उड़ाया जाए मगर जनता अपने नेता के समर्थन में उनके साथ ही खड़ी है। हमारा विश्वास है कि मोदी जी का ध्यान साधना कार्यक्रम राष्ट्र आराधना का हिस्सा ही है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व के अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। आज अंतिम 57 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। मौसम की परिस्थितियों के विपरीत भी उत्साह के साथ मतदाता वोटिंग सेंटर पहुंच रहे हैं जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं।