
वाराणसी(काशीवार्ता)।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय के उद्घाटन समारोह में कहा कि शंकर आई फाउंडेशन ने नेत्र रोगियों को नया जीवन देने का प्रतिष्ठित अभियान चला रखा है। उन्होंने बताया कि 1977 में पूज्य शंकराचार्य की प्रेरणा से शुरू हुआ यह अभियान देशभर में लोगों की दृष्टि को पुनर्स्थापित करने का कार्य कर रहा है। अब इस अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में शंकर आई हॉस्पिटल की दूसरी शाखा का उद्घाटन हुआ है।
योगी आदित्यनाथ ने कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जगद्गगुरु शंकर विजयेंद्र सरस्वती और शंकर आई फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह नया चिकित्सालय पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के हजारों नेत्र रोगियों को अत्याधुनिक नेत्र चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा।
शिक्षा और स्वास्थ्य में काशी के नए प्रतिमान
सीएम योगी ने काशी के शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास की चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से पिछले 10 वर्षों में काशी ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। काशी में पं. मदन मोहन मालवीय कैंसर हॉस्पिटल, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल, सुपर स्पेशियिलिटी हॉस्पिटल्स समेत 2500 करोड़ रुपये की लागत से कई स्वास्थ्य परियोजनाओं का क्रियान्वयन हुआ है।
स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार और लाभ
मुख्यमंत्री ने बताया कि वाराणसी के प्रमुख अस्पतालों में उच्चीकरण के साथ-साथ मैटर्निटी विंग और सुपर स्पेशियिलिटी सुविधाओं का भी विस्तार किया गया है। काशी में शुरू हुई आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय की नवीन इकाई पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार की बड़ी आबादी को आवश्यक नेत्र चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगी।
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का क्रांतिकारी विकास
योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में पिछले 10 वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं में हुए क्रांतिकारी विकास पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हर जिले में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना, डायलिसिस और सिटी स्कैन जैसी सुविधाओं का विस्तार हुआ है। इसके अलावा, 15,000 से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं और पारंपरिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं।
कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, और शंकर आई फाउंडेशन से जुड़े डॉ. एसवी बाला सुब्रमण्यम, डॉ. आरवी रमणी, मुरली कृष्णमूर्ति, और रेखा झुनझुनवाला सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।