
गोरखपुर, 21 जून 2025 – पूरे देश की तरह गोरखपुर में भी 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गोरखपुर के आरपीएफ ग्राउंड में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं भाग लिया और जनता को योग करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होने लगे थे। जैसे ही योगाभ्यास शुरू हुआ, पूरा वातावरण योगमय हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन है, जो न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाता है बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक विकास का भी मार्ग प्रशस्त करता है।” उन्होंने युवाओं, विद्यार्थियों, महिलाओं और बुजुर्गों से नियमित योग करने की अपील की।
योग प्रशिक्षकों के नेतृत्व में विभिन्न योगासन और प्राणायाम कराए गए, जिसमें मुख्यमंत्री ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई। उन्होंने ‘योग को जीवन का हिस्सा’ बनाने पर जोर दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज पूरी दुनिया योग को अपनाकर स्वस्थ जीवनशैली की ओर अग्रसर हो रही है।
कार्यक्रम में स्कूली छात्र, स्वयंसेवी संगठन, प्रशासनिक अधिकारी और आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। योग दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर, आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श और योग पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
इस आयोजन ने गोरखपुर को एक बार फिर से स्वास्थ्य और आध्यात्मिकता की दिशा में प्रेरित किया, और योग के सार्वभौमिक महत्व को प्रत्यक्ष रूप से दर्शाया।