मां पाटेश्वरी के दरबार में सीएम योगी ने टेका मत्था

बलरामपुर, 20 नवंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे। यहां उन्होंने देवीपाटन शक्तिपीठ के मां पाटेश्वरी मंदिर में दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। यह दौरा ब्रह्मलीन महंत योगी महेन्द्रनाथ जी महाराज की 24वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित श्री रामकथा में शामिल होने के लिए आयोजित किया गया था।

सीएम योगी अयोध्या से हेलीकॉप्टर द्वारा भवनियापुर-तुलसीपुर स्थित मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में बने हेलीपैड पर पहुंचे। वहां से वह सीधे देवीपाटन मंदिर पहुंचे, जहां मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी और तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सीएम ने मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना कर दिव्य आयोजन की शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने बलरामपुर फाउंडेशन द्वारा सीएसआर फंड से निर्मित मां पाटेश्वरी थारू (वनवासी) छात्रावास का लोकार्पण किया। उन्होंने छात्रावास में रहने वाले बच्चों को वस्त्र वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार जनजातीय समुदाय के उत्थान और विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। छात्रावास का निर्माण समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को सशक्त बनाने के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान बलरामपुर फाउंडेशन के ट्रस्टी अवंतिका सरावगी, बलरामपुर चीनी मिल्स के अध्यक्ष विवेक सरावगी, डीएम पवन अग्रवाल, एसपी विकास कुमार, एडीएम प्रदीप कुमार, एएसपी नम्रता श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे सीएम के दौरे को सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके।

मुख्यमंत्री ने श्री रामकथा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह आयोजन समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करता है। उन्होंने महंत योगी महेन्द्रनाथ जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आध्यात्मिक सेवाओं को स्मरण किया।

इस दौरे ने क्षेत्रवासियों में नई ऊर्जा का संचार किया और सरकारी प्रयासों के प्रति विश्वास को और दृढ़ किया।

TOP

You cannot copy content of this page