
गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह का शुभारंभ
गोरखपुर, 4 दिसंबर।
मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य का प्राचीन वैभव पुनर्स्थापित हो रहा है। बुधवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 92वें संस्थापक सप्ताह समारोह के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने कानून-व्यवस्था, निवेश, स्वास्थ्य, गरीबी उन्मूलन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है।
उन्होंने गोरक्षपीठ की आध्यात्मिक और सामाजिक भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था न केवल भक्तियोग का मार्ग दिखाती है, बल्कि कर्मयोग में रत होकर नागरिकों को प्रेरित करती है।
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद: प्रेरणास्रोत और वट वृक्ष
श्री तोमर ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था शिक्षा के सर्वांगीण विकास और लोक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवेद्यनाथ द्वारा स्थापित इस संस्था को सीएम योगी के नेतृत्व में वट वृक्ष के रूप में विकसित होते देखना प्रेरणादायक है। परिषद आज 50 से अधिक संस्थानों का संचालन कर रही है, जो पूर्वांचल को गौरवान्वित कर रही है।
भारत के विकास में पीएम मोदी की भूमिका
श्री तोमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक पहचान और विकास यात्रा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) देश के शिक्षा तंत्र में व्यापक बदलाव ला रही है और 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के पीएम मोदी के लक्ष्य को हासिल करने में सहायक होगी।
एनईपी: शिक्षा की नई दिशा
समारोह में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के सदस्य सचिव प्रो. राजीव कुमार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह नीति शिक्षा को वैश्विक सीमाओं से परे ले गई है। विद्यार्थी अपनी मातृभाषा में तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं और अपनी डिग्री को अपनी आवश्यकताओं के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं। यह नीति युवाओं को नवाचार के लिए प्रेरित करती है।
श्री तोमर ने गोरक्षपीठ और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद को देश के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए सीएम योगी और पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और देश, दोनों शिक्षा और विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।