लखनऊ। यूपी में योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा सके, इसके लिए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार परिवार इकाइयों का लाइव डेटाबेस तैयार कर रही है। जिसको लेकरआज सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने फैमली आईडी योजना के प्रगति को लेकर समीक्षा की।
यूपी के लोगों को सरकारी योजनाओं का बेहतर लाभ मिल सके। इसके लिए योगी सरकार फैमिली आईडी योजना लागू करने जा रही है। इसके तहत लोगों को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा। जाति और आय प्रमाण पत्र जारी करने की प्रकिया सरल हो जाएगी।
सीएम ने अधिकारियों को दिए शख्त निर्देश
दरअसल योगी सरकार का कहना है कि फैमिली आईडी योजना से लोगों को योजनाओं का लाभ सीधा और बेहतर तरीके से मिल पाएगा। जो कि आगे चलकर ईज आँफ लिविंग और गुड गवर्नेंस का आधार बनेगा। इसके लिए सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए हर परिवार में फैमिली आईडी होना जरूरी बताया है।