उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ई-कॉमर्स प्लेटफार्म को एक नए युग की शुरुआत करने वाला कदम बताया है। उन्होंने फ्लिपकार्ट के उन्नाव और वाराणसी में वेयरहाउस का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करते हुए कहा कि इस माध्यम से ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) योजना को देश और दुनिया में प्रसिद्धि मिली है। सीएम योगी ने कहा कि ई-कॉमर्स ने स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के साथ ही परंपरागत एमएसएमई और ओडीओपी उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने का काम किया है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ई-कॉमर्स ने पहले असंभव लगने वाले कार्यों को भी संभव बना दिया है। उन्होंने कहा कि अब कोई भी व्यक्ति, चाहे वह गांव में हो या शहर में, अपने उत्पादों को दुनिया के किसी भी बाजार तक पहुंचा सकता है। वेयरहाउस की स्थापना से जॉब्स का सृजन होगा और बाजार में मोनोपोली खत्म होगी, जिससे कालाबाजारी पर भी अंकुश लगेगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश में वेयरहाउसिंग नीति का लाभ उठाकर कंपनियों को इस क्षेत्र में अपार संभावनाओं पर काम करने का भी आह्वान किया।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एमएसएमई का एक मजबूत बेस है, जो सैंकड़ों वर्षों से कायम है। लेकिन तकनीक, डिजाइन और पैकेजिंग जैसे पहलुओं पर समय के साथ बदलाव न होने के कारण यह सेक्टर पिछड़ गया था। 2017 में सरकार बनने के बाद पीएम मोदी के मार्गदर्शन में एमएसएमई सेक्टर को फिर से मजबूत करने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) योजना को प्रमोट किया गया।
सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश में मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तीन मेगा ग्रुप्स के साथ करार किए गए थे। लखनऊ में सेल्फ इंप्लॉयड वुमन एसोसिएशन ने चिकन कुर्ता और साड़ी का कारोबार बढ़ाया, जिससे महिलाओं की आमदनी में वृद्धि हुई। फ्लिपकार्ट ने इन उत्पादों को मार्केट तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 90 से 96 लाख एमएसएमई यूनिट्स संचालित हो रही हैं और ये वेयरहाउस रोजगार के नए अवसर सृजित करेंगे, जिससे उद्यमियों का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।